उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके आज दोपहर 3 बजे बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. ट्विटर पर लिखते हुए, आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र साझा करते हुए कहा कि आज, एक समय में, हम अपने महान गणराज्य के गठन का जश्न मना रहे हैं, मैं अपनी राजनीतिक यात्रा में एक नया अध्याय शुरू करता हूं, जय हिन्द'. देखिए ये एपिसोड.
Ahead of the Uttar Pradesh Assembly election, former Union minister Ratanjit Pratap Narain Singh on Tuesday resigned from Congress. He is likely to join the BJP at 3 pm today. Taking to Twitter, RPN Singh shared his resignation letter to Congress president Sonia Gandhi stating that today, at a time, we are celebrating the formation of our great Republic, I begin a new chapter in my political journey. Jai Hind'. Watch this episode.