जासूसी कांड पर संसद में फिर घमासान, दोनों सदनों में कार्यवाही शुरु होते ही बरपा हंगामा. लोकसभा में कल पेपर उछाले जाने की घटना पर स्पीकर खफा, असंसदीय बर्ताव पर कड़ी कार्रवाई का संकेत. सदन में गतिरोध तोड़ने की सरकार की कोशिश भी रही नाकाम, कार्यवाही से पहले विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में नहीं बनी बात. किसानों के मुद्दे पर भी संसद में जारी है घमासान, गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों ने बैनर लेकर जताया विरोध. देखें 10 मिनट 50 खबरें.