मायावती ने अलवर गैंगरेप केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अलवर गैंगरेप मामले के प्रकाश में आने के बाद चुप थे. वह इस पर घृणास्पद राजनीति करने की कोशिश में हैं. मायावती ने कहा, मुझे तो यह भी मालूम है कि बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर, ये सोचकर भी ज्यादा घबराती हैं कि कहीं ये मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दें.
Ahead of the seventh phase of the 2019 Lok Sabha elections, a war of words has broken out between PM Narendra Modi and BSP supremo Mayawati over the Alwar incident where a Dalit woman was gangraped infront of her husband. Mayawati claimed that women, specially the married one, in the Bharatiya Janata Party fear that if PM Modi meets their husbands, they will leave their wives as PM Modi did.