देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है नवरात्र. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा. कोलकाता के दुर्गा पंडालों में सिंदूर खेलकर मनाया गया जश्न. नाच-गाकर मां को विदाई देने का दौर भी शुरु. कोलकाता में मां दुर्गा के पंडालों में भव्य रोशनी देखने को मिली. इलेक्ट्रॉनिक दीयों से जगमग हुई मां की झांकी. दिल्ली के झंडेवालां मंदिर में भी भक्तों का रेला लगा हुआ है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए सुबह से उमड़े श्रद्धालु. रायसेन के दुर्गा पंडाल में दिखी इसरो के अंतरिक्ष सेंटर की झलक. भूलभुलैया वाली गुफा भी बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Celebrations of Mahanavmi are going on around the country. Maa Siddhidatri is being worshiped on the ninth day of Navratri. Everybody is filled with joy on this festival of Devi. Grand pandals can be seen in Bengal with lots of lightings. Every city is celebrating the Mahanavmi. Watch the celebration from around the country in 100 Shahar 100 Khabar.