देश में 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना से बीमार लोगों का आंकड़ा 5734 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक 166 लोगों की जान जा चुकी है,वहीं कोरोना, 473 लोग ठीक भी हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं, राज्य में मरीजों की तादाद 1135 पर पहुंच गई है. वहीं यूपी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 361 हो गई, पिछले 24 घंटे में 29 नए मामले आए हैं. वहीं कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है, दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है. देखिए 100 शहर 100 खबर.
The Delhi government decided to completely seal off 20 hotspots. As the national capital reported a total number of 576 cases, Chief Minister Arvind Kejriwal held an emergency meeting with senior ministers and top officials of the Delhi government Wednesday evening and took a series of decisions to check the spread of the virus. Watch 100 News.