पश्चिम बंगाल में दिख रहा है महातूफान अम्फान का कहर, हावड़ा में एक स्कूल की इमारत की छत उड़ी.तूफान के गुजरने के बाद कोलकाता में दिखी तबाही, बसों पर गिरे पेड़ .रिहायशी इलाकों में तूफान ने मचाया कहर, पेड़ गिरने से दब गई कारें. पेड़ के साथ गिर गए बिजली के तार, कई इलाकों में सड़क जाम.शहर में कई जगहों पर उखड़े पेड़, तेज हवाओं ने गिरे खंभे म्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में मचाई तबाही, सीएम ममता बनर्जी ने की 10 मौतों की पुष्टि.तूफान का कोलकाता में खासा असर, हवाओं की रफ्तार इतनी तेज कि हावड़ा ब्रिज को पहचानना तक हुआ मुश्किल. तूफान से निपटने के लिए मुस्तैद रही NDRF की टीम, पश्चिम बंगाल में 19 और ओडिशा में 20 टीमों की तैनाती. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.