दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बीजेपी पार्टी ने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिया है. दिल्ली में चुनाव अगले महीने 8 फरवरी को होने हैं. हालांकि, पार्टी ने नई दिल्ली के लिए उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर नामों की घोषणा की. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.