देश के 15 राज्यों में कोरोना का कहर जारी, अब तक 137 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए. भारत में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत, 13 कोरोना पीड़ित ठीक हुए. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु पंजाब और ओडिशा में कोरोना के एक-एक मरीज, जम्मू कश्मीर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उत्तराखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, तेलंगाना में तीन मरीजों में एक हुआ ठीक. राजस्थान में चार मरीजों को कोरोना संक्रमण, 3 हुए ठीक. कोरोना पर पीएम मोदी की अपील, जिन राज्यों में बीजेपी विपक्ष में है, वहां न करें कोई आंदोलन. पीएम ने अपने सांसदों को दी नसीहत- कहा संसद सत्र के बाद अपने इलाके में चलाएं जागरूकता अभियान. मंगलवार को संसद में भी गूंजा कोरोना का मामला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, पूरी तरह सतर्क है सरकार. 100 शहर 100 खबर में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.
Coronavirus(COVID 19) extended its footprint in India with the number of positive cases rising each day. On Tuesday, the total number of cases rose to over 135 in India. Also, three people have died due to the coronavirus outbreak. PM Narendra Modi on Tuesday appealed to the BJP ledaers and workers to not hold any protest in states where the saffron party is in Opposition. He also urged his legislators to spread awareness on Coronavirus by organising campaigns. Watch the top headlines in 100 Shahar and 100 Khabar.