देशभर में कोरोना का कहर जारी है, अबतक 13 हज़ार 387 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 420 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश में इंदौर बना कोरोना हॉटस्पॉट, एक दिन में आठ मरीजों की मौत, 244 नए मरीज, अब तक 843 संक्रमित. इंदौर के बाद भोपाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, अब तक 169 संक्रमित, कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के लिये खंगाली जा रही है कॉल डीटेल. मध्य प्रदेश में 1100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, राज्यभर में 53 लोगों की मौत. महाराष्ट्र में चौबीस घंटे में 286 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार, अब तक 194 ने गंवाई जान.दिल्ली में एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में फिर हुआ इज़ाफा, चौबीस घंटे में 62 नए मरीज, अब तक 1640 लोग संक्रमित.राजधानी में 24 घंटे में वायरस से पीड़ित छह लोगों ने गंवाई जान, 38 तक पहुंचा मौतों का आंकड़ा.