अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त बवाल, पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प.तय वक्त में दुकान ना बंद करवाने पर शुरू हुआ हंगामा, पथराव में एक पुलिस वाले के सिर में लगी चोट.लखनऊ के कसाईबाड़ा में भी लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, इलाके में लोग तोड़ रहे थे लॉकडाउन. लखनऊ में पालतू जानवर के साथ गाड़ी में घूम रही 2 लड़कियों ने किया हंगामा, पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक.यूपी दिल्ली बॉर्डर सील होने की वजह से डीएनडी पर चेकिंग, लंबा जाम.कोरोना संकट के बीच स्वास्थकर्मियों पर हमला करने वालों पर सख्त सरकार, महामारी कानून 1897 कानून में बदलाव, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला अब गैरजमानती.गंभीर मामले में 6 महीने से 7 साल की हो सकती है सजा, 7 लाख तक का लगेगा जुर्माना. 100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़े तमाम अपडेट्स.
Aligarh witnessed unruly scenes on Wednesday when a mob pelted stones at policemen who were trying to shut down a market after the 10am deadline during lockdown. The incident took place in Bhojpura locality when policemen were imposing lockdown measures after the four-hour-long break period from 6 am to 10 am had ended.Security has been beefed up and the situation in the locality is now under control. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other news.