देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है, अबतक 12,759 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस के चलते देश में 420 लोगों की मौत भी हो चुकी है.देश में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 165 नए केस सामने आ चुके हैं. मुंबई का कोरोना से बुरा हाल है, 24 घंटे में 107 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 26 नए केस आए सामने आए, इस स्लम में अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 1104, अकेले जयपुर में साढे चार सौ से ज्यादा केस. 100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़े जरूरी अपडेट्स.
India is currently battling its worst health emergency in the form of the coronavirus outbreak that is spreading rapidly across the country with tens of new cases being reported every day. Though the government has maintained that India is yet not in the stage of community transmission new cases continue to be reported daily. Watch top 100 news of Coronavirus.