पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए हैं, 6 नए हॉटस्पॉट के साथ 46 इलाके सील हो चुके हैं. लॉकडाउन-2 में दिल्ली सरकार ने जारी लॉकडाउन में दी छूट की किश्त, इलेक्ट्रिशियन, प्लबर और आरओ मेकेनिक कर सकेंगे काम. सामने आई सीएम योगी को भेजी आगरा के मेयर की चिट्ठी, लिखा- आगरा को वुहान बनने से बचाओ.यूपी में अब तक कोरोना से 1955 लोग हुए बीमार, 31 लोगों की जा चुकी है जान. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी पीएम मोदी को सुझावों की लिस्ट, प्रधानमंत्री से राहत पैकेज की मांग. राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी, आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात. 100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट्स.
U.P CM Yogi Adityanath, will be interacting with students from the state who were brought back from Kota, via video conferencing. The students will be kept at a quarantine facility for 14 days before being sent to their homes. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has sent a list of 15-point suggestion to Prime Minister Narendra Modi to cope with the crisis arising out of the coronavirus pandemic. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.