प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे, लॉकडाउन बढ़ाने का कर सकते हैं औपचारिक ऐलान. देश में कोरोना संक्रमण के अबतक 9 हजार 352 मामले सामने आए हैं, वहीं अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 141 लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण और लोगों की कोरोना से गई जान. जबकि 980 लोग अबतक हुए ठीक. स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, देश के 25 जिले कोरोना फ्री, चिन्हित जिलों में भी बरते जा रहे हैं ऐहतियात. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, कहा-सामान ले जाने वाले ट्रकों को दूसरे राज्यों में जाने की मिले छूट. 100 शहर 100 खबर में देखिए कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपटेड्स.
The total number of novel coronavirus cases has crossed 9000-mark in India while over 300 people have lost their lives. According to the latest health ministry update, 30 deaths have been reported in the last 24 hours in India. Meanwhile, over two lakh tests have been conducted in India to battle the deadly virus. The nationwide lockdown that PM Modi announced on March 24 will be ending on April 14, and there are chances that it will be extended. Watch the top headlines in 100 Shahar 100 Khabar.