मध्यप्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. झील में डूबे रेस्क्यू टीम ने 6 लोगों को बचाया. सुबह साढ़े चार बजे छोटी झील के खाटलापुरा घाट के करीब पलटी नाव, तय सीमा से ज्यादा लोग नाव में थे सवार. मध्यप्रदेश सरकार ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का किया एलान. हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हालात का लिया जायजा, कहा-हादसे की होगी जांच. देखिए 100 शहर 100 खबर.
A boat carrying a group of 16 people for Ganesh immersion capsized at Khatlapura Ghat in Bhopal. Suddenly the boat capsized during the Visarjan. At least 11 people died and six others have been rescued. A search operation is underway. The police said the incident occurred at around 4.30 on Friday morning. Watch 100 Shahar 100 Khabar.