जम्मू-श्रीनगर हाईवे आज भी बर्फबारी की वजह से बंद, कई ट्रक फंसे. नेशनल हाईवे पर लोगों की मुसीबत बढ़ी, खाने पीने के सामानों की कमी. जम्मू कश्मीर में जवाहर टनल पर हिमस्खलन, बर्फ में 10 लोगों के दबे होने की आशंका. बर्फीले तूफान की चपेट में आया पुलिस पोस्ट, दबे लोगों में 4 पुलिसकर्मी और दो कैदी भी शामिल. बर्फीले तूफान के बाद अभी भी राहत और बचाव का काम जारी. इसके अलावा चंबा में जबरदस्त बर्फबारी के बीच फंसी प्रेगनेंट महिला का रेस्क्यू. लगातार बर्फबारी के बीच एहतियात के तौर पर चंबा में आज स्कूल कॉलेज बंद.
Jammu-Srinagar highway is blocked due to heavy snowfall. An avalanche happened in the Jawahar tunnel of Jammu and Kashmir, 10 people are feared to be trapped under the snow. Rescue operation is going on after heavy avalanche.