मध्यप्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगल-अलग जिलो में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया. भोपाल में भारी बारिश के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गांवों का किया दौरा, घुटने भर पानी में जाकर डूबी फसलों का जायजा लिया. विदिशा में भी भारी बारिश बनी मुसीबत, सोथिया रेलवे स्टेशन के अंडरब्रिज के नीचे पानी में फंसी कार. सीहोर में बारिश के चले सीप नदी में उफान, कई गांवों का सड़क संपर्क टूटा. एमपी के बुरहानपुर में 6 घंटे की मूसलाधार बारिश से अफरातफरी, गलियों में तीन फीट तक जमा पानी.
Heavy rains lashed several parts of Madhya Pradesh, including the capital city of Bhopal, which led to waterlogging in the city on Monday. The India Meteorological Department (IMD) has predicted heavy to very heavy downpour in 32 districts of the state till Monday morning.