कश्मीर में सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुले जाएंगे. मुख्य सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया. कश्मीर में आज से सरकारी दफ्तर खोले गए. धीरे-धीरे तमाम इलाकों में ढील भी बढ़ेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने कहा कि कल से श्रीनगर में मोबाइल नेटवर्क चालू होगा, अगले दो दिनों में हालात सामान्य होने का दावा. देखिए 10 शहर 100 खबर.
Jammu and Kashmir chief secretary BVR Subrahmanyam announced in a press confrence that phone lines and other communication restrictions in valley will be opening in phases, starting Friday night itself. Watch 100 Shahar 100 Khabar.