केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मंच पर होंगे. महंगाई, बेरोजगारी, मंदी और किसानों की समस्या को लेकर घेराबंदी, नागरिक संशोधन बिल पर भी विरोध. प्रयागराज से बड़ी तादाद में दिल्ली आ रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता, राहुल गांधी के समर्थन में हुए एकजुट. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Congress leaders led by party chief Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and former prime minister Manmohan Singh will participate in the Bharat Bachao rally at Ramlila grounds on Saturday to highlight the divisive and disruptive policies of the BJP government. Top party leaders will also address the rally and highlight the failures of the Modi government.