जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सोमवार को खुले स्कूल. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं और बच्चे पहुंच रहे हैं. आज दो हफ्ते के बाद स्कूल-कॉलेज खुले हैं. स्कूलों के आसपास सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है. अन्य खबरों में, श्रीनगर में LPG वितरण करने वाली सभी 19 कंपनियों को फरमान, गैस की कराएं होम डिलीवरी. जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में एक बार फिर बंद की गई मोबाइल और इंटरनेट सेवा, एतिहात के तौर पर लिया गया फैसला. 100 शहर 100 खबर में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Educational institutions reopened in Jammu and Kashmir, 14 days after Article 370 removal from the Valley but internet services remain suspended. Students did not turn up in large numbers. Heavy security arrangements have been put in place to avpoid any untowrad incident in the Valley. In other news, LPG distrubutors in the Valley have been advised to provide home delivery of gas cylinders to locals. Watch 100 Shahar 100 Khabar for the top headlines so far.