राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा बेहद सख्त हो गई है. चप्पे चप्पे पर ड्रोन कैमरों से हो रही है निगरानी. अयोध्या फैसले से पहले रामलला के पुजारी सत्येंद्र दास ने भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. कर्नाटक से बनकर आई है विशेष प्रतिमा. अयोध्या फैसले के मद्देनजर वाराणसी में पीस कमेटी की बैठक. एसएसपी ने कविता के जरिए दिया समरसता का संदेश. देखिए 100 शहर 100 खबर.
Security measures have been stepped up in many districts including Ayodhya in Uttar Pradesh. Ahead of the crucial Supreme Court verdict in the Ayodhya dispute case. Social media platforms are being closely monitored by a team of officials and any objectionable or inflammatory post would invite action. Watch 100 Shahar 100 Khabar.