देश में कोरोना संक्रमण के अबतक 480 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 9 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. कोरोना के चलते देश के 19 राज्यों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बर्तने के लिए भी कहा गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान दिया है कि देश की 12 लैब में हो कोरोना की जांच हो रही है और 15 हजार कलेक्शन सेंटर कर रहे हैं काम. कोरोना के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.100 शहर 100 खबर में देखें कोरोना से जुड़ी अन्य कई खबरें.
Around 480 positive cases of Coronavirus have been reported in the country, whereas 9 people have lost their lives to this deadly virus. In the wake of corona, 19 states have ordered lockdown. PM Narendra Modi has also asked the citizens to take the lockdown seriously. In 100 Shahar 100 Khabar, watch the other updates of the day.