लोकसभा चुनाव के पहले दौर में बंपर वोटिंग, 20 राज्यों के 91 सीटों पर पड़े वोट. यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पड़े वोट, नोएडा में 60 से ज्यादा, गाजियाबाद में करीब 58 फीसदी तो सहारनपुर से 71 फीसदी और कैराना में करीब 62 फीसदी पड़े वोट. आंध्रप्रदेश में शाम पांच बजे तक 56 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का किया इस्तेमाल, पिछली बार 74 फीसदी से ज्यादा पड़े थे वोट. उत्तराखंड में भी वोटरों में दिखा जोश , शाम पांच बजे तक पड़े 57.85 फीसदी वोट. अंडमान में बंपर वोटिंग, 70.67 फीसदी पड़े वोट.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The first phase of the Lok Sabha election has been ended with bumper voting. In the first phase, voting on 91 seats of 20 states has taken place. In Uttar Pradesh, voting on 8 Lok Sabha seats has done. More than 60 percent voters appeared to exercise their right to vote in Noida, Uttar Pradesh. 58 percent votes has been recorded in Ghaziabad, 71 percent in Saharanpur, and 62 percent votes has been recorded in Kairana. Watch video, to keep tab on other news.