डूबे हुए बिहार की राजधानी पटना में मौसम हुआ मेहरबान- पिछले 12 घंटे से नहीं हुई बारिश. लोगों को मिली बड़ी राहत. पटना के जलभराव वाले इलाकों में युद्धस्तर पर प्रशासन और NDRF ने छेड़ी मुहिम- आज 4000 लोगों को निकाला गया. पटना में एयरफोर्स ने संभाली कमान- हेलिकॉप्टर से जलभराव वाले इलाकों में खाने के सामान और दवाईयों की सप्लाई. शहर में भी तक 26 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलिकॉप्टर से लिया जायजा . पटना में आज फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक- पानी निकालने के लिए कोल इंडिया से मांगा गया पंप. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.