देश भर में छठ के पावन मौके पर भगवान सूर्य की अराधना, पटना के घाटों पर व्रतियों ने डूबते सूरज को दिया पहला अर्घ्य. छठ महापर्व में पटना के गंगा घाटों पर उतरी लाखों छठव्रतियों की भीड़, आस्था की डुबकी के बाद गंगा में खड़े होकर भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य. पटना के घाट पर छठव्रतियों के साथ श्रद्धालुओं ने भी भगवान सूर्य को जल और दूध से दिया अर्ध्य, घर परिवार के लिए की मंगल कामना. देखें- ये पूरा वीडियो.
Devotees stood waist deep in rivers and ponds to worship the setting Sun as Chhath was celebrated with traditional fervour in several parts of India on Tuesday. The festival is celebrated only in those parts of the state where there is presence of people from Bihar and eastern Uttar Pradesh. The festival will conclude tomorrow morning with the worshipping of the rising sun.