मध्य प्रदेश के रायसेन में लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई. उत्तराखंड के विकासनगर में युवक की हत्या पर आक्रोश फूटा. लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस के साथ झड़प हुई. यूपी के इटावा में जमीन को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी में हल्की टक्कर मारी. पुलिसवाले ने ट्रक ड्राइवर की धुनाई की.
Clash between Congress workers as they gathered to know about the preparations of Lok Sabha elections in Raisen,Madhya Pradesh. People protest against murder of a young man in Uttarakhand's Vikasnagar. Violence between two groups in Etawah. The truck driver hit a police vehicle in Sidhi, Madhya Pradesh. Watch 100 news in 100 shehar 100 khabar bulletin.