दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से राहत, लेकिन कई इलाकों में जल जमाव की वजह से बढ़ी मुश्किल. दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में भारी बारिश से मुश्किल, रेंगती नजर आईं गाड़ियां. दिल्ली के मोती बाग इलाके में सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक की सुस्त रही रफ्तार. बीती रात हुई बारिश से रामलीला में खलल, नोएडा में पंडाल टूटे. दिल्ली के अशोक विहार में भी रामलीला में खलल, कहीं प्रोग्राम रद्द हुआ तो कहीं ग्रीन रूम में हुआ मंचन. कैमूर में उफनली लहरों में पलटी 70 यात्रियों से भरी बस, सभी की बचाई गई जान. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.