गुजरात से यूपी और बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है. इन लोगों का आरोप है कि उन्हें आधार कार्ड देखकर पीटा गया. वहीं यूपी के गोंडा स्टेशन पर गुजरात से आने वालों का जत्था उतरा. उन्होंने कहा कि कॉलोनियों और कंपनियों में ढूंढ-ढूंढकर की गई पिटाई. मिर्जापुर में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से घर लौटे लोगों ने बताया कि उनकी ट्रेन पर भी पत्थरबाजी की गई.
watch non gujarati attack by checking aadhaar card in gujarat in program 100 shehar 100 khabar.