लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों में बीती रात हिंसक झड़प पर सेना ने बयान जारी किया. इस झड़प में भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद हुए हैं वहीं चीन सेना के भी कुछ जवानों की मौत की खबर है. सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने सरहद पर तैनाती का समझौता तोड़ा है. 6 जून की बैठक से पहले दोनों सेनाओं में पीछे हटने पर सहमति बनी थी. गलवान घाटी की घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुख, सीडीएस विपिन रावत और विदेशमंत्री के साथ बैठक की. पीएम मोदी को हालात की जानकारी दी गई. लेटेस्ट न्यूज अपडेट्स के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.
Defence Minister Rajnath Singh hold a meeting with Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, the three service chiefs and External Affairs Minister Dr S Jaishankar on the India-China standoff. Defence Minister briefed PM Modi on the India-China standoff. He also informed PM Modi of the measures that have been initiated after the clash. For more news updates, keep watching 100 Shehar 100 Khabar.