दिल्ली में तीसरी बार लागू होगा ऑड ईवन नियम. सीएम केजरीवाल ने कहा 4 नवंबर से 15 नवंबर के बीच 12 दिन तक ऑड ईवन नियम के हिसाब से चलेंगी गाड़ियां. सीएम केजरीवाल के फैसले से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किनारा करते हुए कहा कि दिल्ली में फिलहाल ऑड इवेन की जरूरत नहीं है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के घोषित नतीजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर ABVP का कब्जा. और दिल्ली में चालान के सारे रिकॉर्ड टूटे. एक ट्रक ड्राइवर को भरना पड़ा 2 लाख रुपये का जुर्माना. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 100 शहर 100 खबर.
Hours after Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Friday said the odd-even road rationing scheme will be implemented in the national capital from November 4 to 15, Union minister Nitin Gadkari said the move was not required. A person was fined Rs 2,00,500 lakh in New Delhi. The biggest traffic violation fine ever was paid by one Ram Kishan in Rohini court of Delhi. The truck owner paid the hefty challan amount for overloading his truck. For latest news updates, keep watching 100 Shehar 100 Khabar.