नेपाल में भारी बारिश और वहां से छोड़े जा रहे पानी ने बिहार में जलप्रलय जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. बिहार के दर्जनभर जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है. 25 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ की चपेट में है. दरभंगा में देखते ही देखते पुल पानी में बह गया. बाढ़ से मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और दरभंगा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
Death toll in the Bihar floods mounted to 34, with more than 25 lakh people reeling from the deluge in 12 districts of the state following incessant rains in neighbouring country Nepal. Bridge collapsed in Darbhanga district when people try to cross it. The worst effected districts are Araria, Kishanganj, Supaul, Darbhanga, Sheohar, Sitamarhi, East Champaran, Madhubani, and Muzaffarpur.