हैदराबाद में दिशा के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को लेकर रात में दिशा का बैग और मोबाइल तलाशने गई थी दस पुलिसकर्मियों की टीम. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पहले पत्थर और लकड़ी से किया हमला, बाद में छीना हथियार. देखें 100 शहर 100 खबर.
All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case have killed in a police encounter, sources have said. The police said the four accused were shot dead in an encounter on the NH 44 near Hyderabad.