कश्मीर में 370 हटाने के बाद बौखलाया जैश, बड़े हमले की साजिश. जैश ए मोहम्मद ने दी धमकी. देश के कई बड़े नेताओं को निशाना बनाने का प्लान, 30 बड़े शहरों में आतंकी हमले की धमकी. जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ निशाने पर. जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरा खत भेजा. लखनऊ के ब्यूरो आफ सिविल एवियशन में आई धमकी.
The Bureau of Civil Aviation Security recently received a letter which said the terror group was planning to target PM Modi, Amit Shah and NSA Doval over the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir.