मुंबई के वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन, पर्चा भरने से पहले रोड शो में शिवसेना ने दिखाया दम. आदित्य ठाकरे के नामांकन से सीएम फडणवीस रहे नदारद, मुंबई बीजेपी प्रमुख मंगल प्रभात लोढ़ा थे मौजूद. रोड शो में भारी भीड़ देखकर आदित्य ठाकरे गदगद, कहा- जनता का प्यार देखकर हुई बहुत खुशी. आदित्य ठाकरे की कुल संपत्ति की जानकारी आई सामने, हलफनामे में करीब 16 करोड़ की कुल संपत्ति का जिक्र, BMW कार, खेती की जमीन और 64 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना भी आदित्य के पास. देखें टॉप 100 हेडलाइन्स.