झारखंड के दुमका में प्यार की पेशकश ठुकराने पर एक युवक ने 17 साल की नाबालिग लड़की को जिंदा जला दिया. ये 23 अगस्त की वारदात है. रांची में इलाज के दौरान रविवार को लड़की ने दम तोड़ दिया. चूंकि मामला दो समुदाय का है लिहाजा झारखंड के अलग-अलग शहरों में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिन्दू संगठन इसे लव जेहाद में हत्या का मामला बता रहे हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए 100 शहर 100 खबर.
A 17-year-old minor girl was burnt alive by a youth for refusing the offer of love in Dumka, Jharkhand. This is the incident of 23 August. The girl died on Sunday during treatment in Ranchi. Since the matter is of two communities, Hindu organizations started protesting in different cities of Jharkhand. Hindu organizations are calling it a case of murder in love jihad. The accused is in the custody of the police and another accused has also been arrested. Watch 100 Sheher 100 Khabar with Anjana Om Kashyap.