झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को हनुमान मंदिर में झंड़े में मांस टांगा मिला जिससे नया विवाद शुरू हो गया. आज पीएम मोदी सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व जाएंगे. मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल होने पर प्रधानमंत्री बाघों का नया आंकड़ा जारी करेंगे. इस साल पीएम मोदी का ये 8वां कर्नाटक दौरा है. देखें 100 शहर 100 खबर.