खालिस्तानी अमृतपाल को फरार हुए 7 दिन हो गए हैं. अब तो ये भी नहीं पता कि वो पंजाब में है या नहीं? देश में छिपा है या सीमा पार कर गया. 7 राज्यों की पुलिस लगातार तलाश रही है लेकिन अमृतपाल पकड़ से बाहर है. अब तो बॉर्डर पर चौकसी बढ़ गयी है. बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पोस्टर टांग दिये गए हैं.
It has been 8 days since Khalistani Amritpal absconded. Now it is not even known whether he is in Punjab or not? Hiding in the country or has crossed the international border. Watch this video to know more.