पटना में बाबा बागेश्वर सरकार उर्फ आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में उमड़े भक्त, कार में बैठे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई. सुरक्षाबल के भी भीड़ को काबू करने में पसीने छूट गए. बागेश्वर भक्तों से पुलिस ने बदसलूकी की, अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के दौरान एक भक्त के चेहरे पर घूंसा जड़ता दिखा एक पुलिसकर्मी. देखें 100 शहर 100 खबर.
A large number of devotees gathered in Patna to have glimpse of Baba Bageshwar Sarkar alias Acharya Dhirendra Shastri. People thronged in large gathering and created over crowding. The security forces also did lathi charge to control the unruly crowd.