बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर लाशों का अंबार दिखने से हड़कंप मच गया. करीब 40 से 45 शव मिलने का दावा किया जा रहा है. बक्सर जिला प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा, यूपी से बह कर आई हैं लाशें. बक्सर जिले के चौसा स्थित महादेवा घाट पर मिले हैं शव, जिला प्रशासन कराएगा शवों का अंतिम संस्कार. चश्मदीदों का बयान, जीवन में गंगा में बहते हुई नहीं देखी थी इतनी लाशें. देखें 100 शहर 100 खबर.
Aajtak brings you a quick round-up of all the latest news, top headlines and breakings from all across the states. Watch top news of the day.