राजकोट में बारिश और बाढ़ का संकट गहराया, निचले इलाको में भरा पानी. राजकोट की पुलिस ने पानी में घिरे लोगों को बचाया, कई लोगों की बचाई जिंदगी. जूनागढ़ के कुछ इलाको में पानी कुछ घटा. अब बीमारी फैलने का खतरा. गुजरात के सीएम पटेल ने किया कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, लोगों ने बताई दिक्कतें. नासिक में लगातार भारी बारिश से बढ़ रहा है गोदावरी नदी का जलस्तर, बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त. गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में बाढ का कोहराम, जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट का हाल बेहाल , 5 की मौत, साढे सात हजार को किया गया रेस्कयू. देखें 100 शहर 100 खबर.
In Gujarat, Rajkot and Jamnagar districts witnessed heavy rainfall since midnight. Massive flooding caused havoc in Rajkot's Dhoraji, Padadhri and Gondal taluka. Watch top headlines.