कृषि कानून पर देश में सरकार से किसानों की जंग जारी. इस बीच किसान नेता और भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने धान की खरीद को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार को दी धमकी. चढूनी ने कहा- 1 अक्टूबर से एमसएपी पर नहीं शुरू हुई धान की खरीद तो भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी विधायकों मंत्रियों खिलाफ 2 अक्टूबर से उग्र प्रदर्शन करेंगे. धान खरीदी का हल नहीं निकलने पर बीजेपी-जेजेपी विधायकों का घर में होगा घेराव, घरों से पालतू जानवरों तक को नहीं निकलने देंगे. देखें वीडियो.
National president of BKU Gurnam Singh Charuni warns Haryana government. Gurnam Singh said- Government either buys crops or BJP-JJP MLA and MP will face consequences from October 02. In a stern warning, Gurnam appeals to other farmers to blockhouses of leaders if their demands do not meet till October 01. Watch the video to know more.