मुंबई के कई इलाकों में आज भी सुबह से जारी है बारिश, मीठी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, आसपास के इमारतों की निचली मंजिल में भरा पानी. मुंबई के समंदर में आज भी 4 मीटर से ज्यादा उंची लहरें उठने का अलर्ट, प्रशासन ने जनता से की किनारों से दूर रहने की अपील. देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 92 हजार 596 केस, 2219 की मौत. कोरोना की तीसरी लहर पर आज पर बड़ी बैठक, पीएमओ और एमएचए के अफसर होंगे शामिल. देखें 100 शहर 100 खबर.
Heavy rain continues in many areas of Mumbai, the water level of the Mithi river rises, water entered the ground floor of nearby buildings. Alert of tide more than 4 meters high in the sea of Mumbai, the administration appealed to the public to stay away from the shores. Watch 100 news.