हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा पर मौसम की जबरदस्त मार पड़ी है. मूसलाधार बारिश से रावी नदी की उफान में तीन लोग बह गए तो पहाड़ दरकने से रास्ता जाम हो गया. नदी का पानी सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आया और पुल तक जा पहुंचा. पानी की धार इतनी तेज कि इसकी चपेट में आने पर किसी का बचना मुश्किल हो जाए. पिछले दो दिन की मूसलाधार में चंबा की पहाड़ी नदियों में मानो जान आ गई हो. पहाड़ों से नीचे गिरता पानी और फिर सड़कों पर बर्बादी का मंजर दिखाई दिया. इसी बीच रास्ता बंद होने पर कंधों पर बाइक उठाकर चलते दिखा चंबा का 'बाहुबली'. देखें 100 शहर 100 खबर का ये एपिसोड.
Once again nature has wreaked havoc in Himachal Pradesh. The weather has hit the Chamba and Kangra districts of Himachal Pradesh. Due to torrential rains, three people were washed away in the spate of the Ravi river and the road was blocked due to the cracking of the mountain. The water of the river was gone up to the stairs and reached the bridge. The torrent of water was so strong that it becomes difficult for anyone to escape if it comes in its grip. Watch this video.