अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने विशेष हेल्प डेस्क बनाया है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोबाइल नंबर 9717785379 पर मदद मांगी जा सकती है. अफगानिस्तान के मुद्दे पर UN सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता में बैठक हुआ. इस बैठक में तुरंत हिंसा पर रोक लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया. भारत ने बैठक में मांग किया कि अफगानिस्तान की नई सरकार में सभी का प्रतिनिधित्व हो, नागरिकों को सुरक्षा मिले. वहीं काबुल में दहशत का माहौल है, अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोगों में होड़ मची है. इस दौरान प्लेन के ऊपर चढ़े दिखे लोग. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
The Ministry of External Affairs has set up a special help desk for Indians stranded in Afghanistan. According to the Ministry of External Affairs, help can be sought on mobile number 9717785379. On the issue of Afghanistan, a meeting was held in the UN Security Council under the chairmanship of India. In this meeting, a proposal to stop the violence immediately was presented. Watch the video for more information.