मध्य प्रदेश के इंदौर के राऊ इलाके में पपाया ट्री होटल में भीषण आग लग गई. आग होटल की सभी मंजिल तक पहुंच गई है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. होटल में फंसे लोगों को निकालने में परेशानी हो रही हैं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. देखें 100 खबरें.
A massive fire broke out at Papaya Tree Hotel in Indore, Madhya Pradesh. This is the case of Rau area of Indore. The fire reached on all the floors of the hotel. After getting the information, many fire brigade vehicles have reached the spot for rescue operation. Watch this episode.