लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश से दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत की खबर है. छत गिरने की घटना उन्नाव के कांठा इलाके में भी हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. लखनऊ में दीवार हादसे पर सीएम योगी ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने का एलान किया है. देखें ये वीडियो.
Nine people, including women and children, died and one person was injured after a wall collapsed due to heavy rain in Lucknow's Dilkusha area on Friday. Police have reached the spot and rescue operations are underway. Watch this video to know more.