Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं. 7 निर्दलीय विधायक भी शिंदे की तरफ हैं. हालांकि, बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. वहीं, ठाकरे सरकार के एक और विधायक उनका साथ छोड़ते दिख रहे हैं. शिवसेना विधायक योगेश कदम कुछ देर में गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं. वह रामदास कदम के बेटे हैं. रामदास कदम देवेंद्र फडणवीस सरकार (2014-2019) में पर्यावरण मंत्री रहे थे. देखें 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.
Maharashtra is witnessing huge political uproar as the rebel MLAs of Shiv Sena who were in Surat in Gujarat last night have arrived Guwahati on Monday. Maharashtra CM Uddhav Thackeray has called a cabinet meeting today. Notably, Shiv Sena has 34 MLAs with Eknath Shinde. Apart from this, Eknath Shinde has also got the support of 7 independent MLAs. Watch this episode of top news.