हापुड़ में लगी आग के बाद अब सूरत के एक कपड़ा मिल में भीषण आग लग गई है. पांडेसरा जीआईडीसी इलाके में अफरातफरी मची रही. दमकल की 20 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है, लाखों के नुकसान की आशंका है और आग लगने की वजह साफ नहीं है. इसके साथ ही पंजाब के होशियारपुर में जंगल में आग ने कोहराम मचाया हुआ है. गढ़शंकर तहसील के गढ़ी मनसोवाल गांव में लगी थी आग. 100 शहरों से 100 खबरें जानने के लिए देखें ये वीडियो.
A fire broke out at a textile mill in Surat on Saturday night. The incident took place in the Pandesara area of the city around 10 pm on Saturday. Watch this video to know more.