दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा. प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्रा और तेलंगाना के सीएम से की बात. हर संभव मदद का भरोसा, गृहमंत्री की भी हालात पर नजर. राष्ट्रपति ने भी तेलंगाना के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की बात, बारिश, बाढ़ से जान-माल के नुकसान पर दुख जताया. हैदराबाद में पूर्व सांसद विश्वेश्वर रेड्डी खुद नाव लेकर पहुंचे रेस्क्यू करने, उस्मान नगर इलाके में करीब 500 घर सैलाब की चपेट में. लगातार बारिश से आंध्र प्रदेश में नागार्जुन सागर डैम लबालब, 10 फीट ऊंचाई तक खोले गए 18 गेट. देखें 100 शहर 100 खबर.
Heavy rainfall in southern India caused waterlogging and inundation in low-lying areas. Watch 100 Shahar 100 Khabar.