सीतापुर जेल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की रिहाई आज हो गई है. कल सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी लेकिन बेल ऑर्डर देर रात जेल पहुंचा था. आजम की रिहाई के मौके पर अखिलेश नहीं पहुंचे लेकिन चाचा शिवपाल यादव पहुंचे, कहा- हम असली समाजवादी हैं सुख-दुख दोनों में अपनों के साथ रहते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू आज सरेंडर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज के पुराने केस में पुनर्विचार याचिका पर सिद्धू को कल 1 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. साल 1988 में रोडरेज में सिद्धू ने एक बुजुर्ग की पिटाई की थी, अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया था. आज सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 3 बजे वाराणसी ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होगी और मुस्लिम पक्ष की याचिका पर जिरह होगी. देखें 100 शहर 100 खबर.
Azam Khan has been released from Sitapur jail today. Shivpal Yadav arrived to welcome him. Navjot Singh Sidhu will surrender today after the Supreme Court's verdict of one-year imprisonment. The hearing in the Varanasi Gyanvapi case will be held at 3 pm in the Supreme Court today. Watch the top 100 news.