शरद पवार गुट को संबोधन में सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर बताउंगी अजित ने कहां कितना खाया. सुप्रिया सुले ने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे टारगेट करें लेकिन मेरे पिता को नहीं. मैं एक महिला हूं. रो भी सकती हूं और लड़ भी सकती हूं. देखिए 100 शहर 100 खबर.